सूर्य ग्रह

सूर्य ग्रह पीडा निवारण हेतु बेळ्पत्र की जड गुलाबी धागे मे रविवार को धारण करें।
माणिक्य मेष, सिंह, धनु लग्न में अनामिका में पहने।
रविवार को गेहु का दान क्ररें।
बह्ते पानी में ताम्बे के सिक्के प्रवाह करें।
सुबह् सूर्य को, जल में गुड़, रोली, लाल चंदन डाल कर अर्पित करें ।
नित्य आदित्य ह्रिद्य़ स्तोत्र का पाठ करें।
ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सुर्याय नमः की 1,3,5,11 मालायें का जाप करें।
सुर्य यन्त्र की स्थापना करें और नित्य पूजा करें।

चन्द्र ग्रह के उपाय

सोमवार् का व्रत रखें। शिव उपासना करें।
सोमवार के दिन चांदी अथवा चावल् दान करें।
ओम श्रां श्रीं श्रों सः चन्द्राय नमः का रोज़ 1,3,5,11 माला जपें।
मोती को चांदी की अंगूठी में कनिका उंगली में पहने।
खिरनी की जड़ सफेद धागे में पहने।
मंगल ग्रह के उपाय

मंगलवार को व्रत रखें।
अनन्त्मूल की ज़ड़ लाल धागे में मंगलवार् को धारण करें।
हनुमानजी को सिन्दूर चढाऎ।
मंगलवार् के दिन मसूर की दाल, गुड़, ताम्बा, तन्दूर की मीठी रोटी का दान करें।
ओम स्त्रां स्त्रीं स्त्रों सः मन्गलाये नमः की 1,3,5,11 मालायें का जाप करें।

बुध ग्रह की शान्ति के उपाये

विधारा की जड़ हरे धागे में बुधवार को पहने।
घर में तोता पाले।
बुधवार को हरा वस्त्र, साबुत मूंग, हरा कद्दु दान करें।
ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः की 1,3,5,11 मालायें का जाप करें।

This wesite is designed by Neeraj Kharbanda
Nettlynx Networks
91-9911145461
nettlynx@gmail.com